भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भुवनेश्वर नगर इकाई की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस व क्रांतिकारी वीर सुरेंद्र साए की जयंती मनायी गयी. नगर के सांगठनिक 17 नगरों में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जयंती कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संजय प्रोफ़ेसर संजय मोहंती, उपाध्यक्ष तपन नायक, अध्यापक रवि नारायण पाणी, नगर संगठन सचिव मिलन महापात्र, नगर सहसचिव अभिषेक पाणी, विधि आयाम के संयोजक निखिल त्रिपाठी, संयोजक सुधांशु साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
