सुधाकर कुमार शाही, कटक
जिले के सालेपुर थानांतर्गत मछुआती गांव में कथित संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक ने अपने बड़े चचेरे भाई की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सत्यप्रकाश मल्लिक के रूप में बतायी गयी है. यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि सत्यप्रकाश पर उसके चचेरे भाई ज्योतिरंजन मल्लिक ने कल रात पहले ईंट से हमला किया और इसक बाद धारदार हथियार से हमला किया. इस हमले के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत सत्यप्रकाश को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. इस घटना के खिलाफ परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इस शिकायत के आधार पर आरोपी ज्योतिरंजन को पकड़ लिया है और जांच में जुट गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.