भुवनेश्वर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं वीर सुरेंद्र साय की जयंती पर शनिवार को वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास के बच्चों द्वारा देश महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोष एवं वीर सुरेन्द्र साय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक विजय, वनवासी कल्याण आश्रम के वीरेन्द्र बेताला, वैद्यनाथ के साथ वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों ने रसूलगढ़ में नेताजी सुभाष चन्द्र बोष एवं वीर सुरेन्द्र साए की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया कि हम लोग अपने व्यक्तित्व एवं कर्म से भारत देश की सेवा में निरंतर लगे रहेंगे. वनवासी वीर सुरेन्द्र साय एवं नेताजी वनवासी कल्याण आश्रम के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. वीरेन्द्र बेताला ने कहा कि इस समय जब विश्व अनेकों संकट से घिरा हुआ तो हम छात्रावास के बच्चों को पूरी सावधानी से अपने आप को सेवा एवं अध्ययन के क्षेत्र में अग्रणी सिद्ध करना है.
नेताजी की जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में घोषित किया जाए : आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक
नेताजी सुभाष चन्द्र बोष देश प्रेम के सर्वोच्च प्रतीक हैं. महान स्वतंत्रता सेनानी, ओड़िशा धरती के सुयोग्य संतान वीर नेताजी सुभाष चन्द्र बोष की जन्म जयंती के मौके पर आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने केन्द्र सरकार से नेताजी जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की गई. राज्य सचिव ज्योतिरंजन महापात्र ने इस अवसर पर कहा कि हम यह मांग कई सालों से करते आ रहे हैं, मगर हमारी मांग को पूरी नहीं की जा रही है. आज देश की युवा पीढ़ी जब अपनी रास्ता भटक रही तो फिर उन्हें नेताजी के आदर्श के बारे में जानकारी देना हमारा कर्तव्य है. ऐसे में फारवर्ड ब्लाक नेताजी की जयंती को देश प्रेम देवस के रूप में मनाने की मांग करती है.
Home / Odisha / वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों का संकल्प, अपने व्यक्तित्व एवं कर्म से देश की सेवा में निरंतर लगे रहेंगे
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …