-
आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने किया नेताजी की जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने की मांग
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे प्रदेश में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं वीर सुरेंद्र साय की जयंती शनिवार को मनायी गई. दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी पार्टी के नेताओं ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ रसूलगढ़ चौक पर स्थित नेताजी तथा मंचेश्वर में वीर सुरेंद्र साय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को नमन किया. इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें के नारे से पूरा रसूलगढ़ चौक गूंजायमान रहा. हालांकि इस साल सीपीआई ने नेताजी जयंती को आजाद कृषक दिवस के रूप में मनाया है.
रसूलगढ़ चौक पर मौजूद नेताजी जी प्रतिमूर्ति के पास सुबह सात बजे से ही विभिन्न संगठन के सदस्य नेताजी को नमन करने यहां पहुंचने लगे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, बीजू जनता दल, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, युवा अभियान ओडिशा सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास, ओड़िया जातीय सम्मेलनी, उत्कल सम्मेलनी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता यहां पहुंचे और नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अíपत कर उन्हें नमन किया. साथ ही देश के प्रति नेताजी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती, कांग्रेस के विधायक सुर राउतराय, सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास के सदस्य तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र बेताला के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.