-
नेताजी भारत माता के अमूल्य रत्न थे – मुख्यमंत्री
कटक. भारतीय मुक्ति संग्राम के महान संग्रामी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक स्थित ओड़िया बाजार में नेता जी का जन्म स्थान जानकीनाथ भवन जाकर राज्य की जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताजी की 125 वीं जयंती पर जयंती वर्ष मनाने का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेताजी कटक मिट्टी के पुत्र हैं. उनका जन्म कटक में हुआ था. वह यहीं पर वह बड़े हुए थे. कटक की मिट्टी ने उन्हें सेवा संग्राम के मंत्र में दीक्षित किया था. इसलिए नेताजी की 125 वीं जयंती पर राज्य सरकार विशेष रूप से वर्षभर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा जब भी वह नेता जी की जन्म स्थान पर गए हैं, तब-तब वह भावुक हो जाते हैं. देश के लिए उनकी असीम त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
नेताजी की देशभक्ति और साहस भारत के इतिहास में गौरव गाथा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कटक नेताजी बस टर्मिनल को देश का एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां आने वाले सभी के मन में नेताजी की स्मृति जागृत हो सके, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे. नेताजी की झलक यहां देखने को मिलेगी. यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति नेताजी का साहस और देशभक्ति का संदेश कैसे पहुंचेगा, इसकी व्यवस्था की जाएगी.