राजेश बिभार, संबलपुर
संबलपुर में भाजपा की राजनीति में सुरेश पुजारी एवं जयनारायण मिश्र एक-दूसरे के घोर विरोधी माने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में कई पल ऐसे आए जिसमें दोनों ही नेताओं के समर्थक आपस में भीड़े। किसान अधिकार आंदोलन के बाद किन्तु जब दोनों नेता गिरफ्तार हुए और टाउन थाना पहुंचे तो एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गयी है। बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी संबलपुर के विधायक जयनारायण मिश्र के कंधे पर हाथ रखकर किसी विषय पर मंत्रणा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शहर में चर्चा का बाजार गर्म होना लाजिमी है।