-
ऑनलाइन सवाल-जवाब की व्यवस्था होगी उपलब्ध – विस अध्यक्ष
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होगा। परंपरा के अनुसार इस सत्र में सबसे ज्यादा कार्यदिवस होंगे। कोराना महामारी के बीद इस लंबे सत्र के लिए अभी से सभी जरूरी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। यह अधिवेशन पेपर लेस होगा। यह जानकारी विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि नये निर्णय के अनुसार विधायकों को ऑनलाइन सवाल पूछने और उत्तर मुहैया कराने के लिए विधानसभा पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 29 जनवरी संसद का अधिवेशन शुरू हो रहा है। ऐसे में नियमानुसार, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से जरूरी विचार-विमर्श लेने व अनुमति के बाद विधानसभा का सत्र तय किया जायेगा। इस सत्र किसी भी सरकारी कार्य के लिए कागज का प्रयोग नहीं किया जायेगा। इसके लिए डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और सभी सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
इसी तरह से इस बार विधायकों को पहली बार ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा उपलब्ध होगी। नावा एप्स के जरिये विधायक अपने मोबाइल से विधानसभा कार्यालय से सवाल पूछ सकते हैं। विधानसभा कार्यालय की तरफ से निश्चित विभाग के साथ संपर्क उस सवाल का जवाब संबंधित विधायक को उसी माध्यम से दिया जायेगा। जो भी विधायक चाहेंगे, इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। विधानसभा अधिवेशन संपन्न होने के बाद विधायकों को इस संदर्भ में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूरे देश में राज्य विधानसभा को कागज मुक्त करने के लिए जो कदम उठाया जा रहा है, उसमें अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे है। इसके बाद दूसरा नंबर ओडिशा प्रदेश का है। इस तरह से ओडिशा एक नयी परंपरा को शुरू करने की ओर बढ़ चुका है।