-
आरडीसी कार्यालय में जबरन घुसने का प्रयास
-
समीर मोहंती, प्रदीप्त नायक, विजय पाल सिंह तोमर, जयनारायण मिश्र एवं सुरेश पुजारी समेत दर्जनों भाजपा नेता गिरफ्तार
-
आरडीसी कार्यालय एवं जिला कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दिल
-
गिरफ्तार भाजपा नेताओं ने टाउन थाना में धरना आरंभ किया
-
खींचतान के बीच नीचे गिर पड़े विजय पाल सिंह तोमर
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/photo_21-1-300x200.jpg)
राजेश बिभार, संबलपुर
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएचडी मैदान में आयोजित किसान अधिकार रैली में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे भाजपा नेता. संबलपुर विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्र के संयोजन में हुए इस रैली में विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती, भारतीय जनता पार्टी के सहायक प्रदेश प्रभारी तथा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी, बलांगीर सांसद संगीता सिंहदेव, सांसद बसंत पंडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कनकवर्धन सिंहदेव विशेष तौरपर शामिल हुए.
पीएचडी मैदान में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत कृषि नीति के कारण आज किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के प्राय: सभी जिलों में बनाए गए धान मंडी में फिलहाल सैकड़ों बोरा धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. इसके बावजूद किसानों को खरीददार नहीं मिल रहा है. उलटा उन मंडियों में किसान द्वारा लाए गए धान की कटनी एवं छंटनी की जा रही है, जिससे किसानों को उनके उपज का उचित पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने इस अत्याचार के खिलाफ भरसक आवाज उठायी, किन्तु मिलर्स एवं दलालों के प्रेम में अंधी एवं बहरी प्रदेश सरकार ने किसानों को न्याय दिलाने हेतु किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाया. मसलन किसान आंदोलन को मजबूर हो गए हैं. प्रदेश के विभिन्न भू-भाग में फिलहाल किसान आंदोलन कर रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को संतुष्ट करने की दिशा में अबतक उचित पदक्षेप नहीं उठाया गया. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा से लेकर सड़क तक किसानों को न्याय दिलाने का प्रयास किया. आंदोलन एवं आमरण अनशन का सहारा लिया गया. इसके बावजूद बात नहीं बन पाई. मजबूरन उन्हें आज किसान अधिकार रैली का आयोजन करना पड़ा.
मंच पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि इसके बावजूद यदि सरकार की नींद नहीं टूटी तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. उस दौरान यदि कानून-व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार का उठानी पड़ेगी. पीएचडी मैदान में समावेश समाप्त होने के बाद भाजपा नेताओं ने शहर में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस पीएचडी मैदान से आरंभ हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आरडीसी कार्यालय पहुंची, किन्तु वहांपर पुलिस ने पहले ही कड़ा पहरा बिठा रखा था. आंदोलित भाजपा नेताओं ने जब जबरदस्ती आरडीसी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने सामान्य बल का प्रयोग किया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक, भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी तथा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, विधायक जयनारायण मिश्र, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, भाजपा के प्रदेश महासचिव रविनारायण नायक, बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी, प्रदीप पुरोहित, टंकधर त्रिपाठी एवं धीरेन सेनापति समेत उपस्थित दर्जनों भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर टाउन थाना में नजरबंद कर दिया, किन्तु गिरफ्तार भाजपा नेताओं ने मंडियों में संग्रहित धान को तत्काल खरीदे जाने की मांगपर थाना में ही धरना आरंभ कर दिया. जब प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उचित आश्वासन दिया गया तो फिलहाल के लिए उन्होंने अपना धरना वापस लिया.
किसान अधिकार रैली में पश्चिम ओडिशा के पांच लोकसभा एवं 37 विधानसभा क्षेत्र के पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी पर एसपी बातूला गंगाधर ने अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने आरडीसी से मिलने हेतु किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी. मसलन उन्हें गिरफ्तार किया गया. खबर लिखे जानेतक गिरफ्तार भाजपा नेताओं को ससम्मान रिहा कर दिया गया था. भाजपाईयों के किसान अधिकार रैली को लेकर आरडीसी कार्यालय एवं जिला कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पूरे इलाके में सात प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. एसपी बातूला गंगाधर एवं एडीशनल एसपी अमरेश पंडा स्वयं प्रत्येक स्थिति की तदारख कर रहे थे.