गोविंद राठी, बालेश्वर
नवनिर्वाचित जिला बीजू छात्र जनता दल के कार्यकर्ताओं को यहां के स्थानीय सिद्धी कल्याण मंडप में सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. जिला अध्यक्ष सिमन दास महापात्र के नेतृत्व में आयोजित समारोह में सम्मानित अतिथि के रुप में सदर विधायक स्वरूप कुमार दास, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला नेता सुभाशिनी जेना, नीलगिरि विधायक उम्मीदवार संतोष खटुआ और राज्य छात्र जनता दल पर्यवेक्षक चिन्मय दास सहित पूर्व उपनगरपाल मनोज राउत, जिला महासचिव बर्दा प्रसन्न पटनायक, नगर अध्यक्ष सनत दास, रंजन बाग, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय सामल, पूर्व सदर छात्र अध्यक्ष भवानी पंडा, पूर्व नगर छात्र अध्यक्ष और युवा बीजद जिला उपाध्यक्ष ब्रज किशोर प्रधान प्रमुख उपस्थित थे. उपस्थित छात्र नेतृत्व को संबोधित करते हुए सदर विधायक तथा श्रीमती जेना ने कहा कि अतीत में बीजू छत्र जनता दल विभिन्न सामाजिक गतिविधियां जैसे रक्तदान, पौधरोपण आदि में शामिल रहा है और संगठन जमीनी स्तर से मजबूत हुआ है.
समारोह के शुरुआत में जिला छात्र अध्यक्ष सीमोन दास महापात्र ने बताया कि बीजू छत्र जनता दल ने आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया है. सभी 10 नव-निर्वाचित उपाध्यक्षों, 10 साधारण सचिव, 20 सचिव, 2 सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर, 12 ब्लॉक अध्यक्षों और सोरो नगरपालिका, जलेश्वर नगरपालिका, बालेश्वर शहर और नीलगिरि अंचल के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. आने वाले दिनों में बीजू छत्र जनता दल, बालेश्वर जिला के सभी पंचायत क्षेत्रों से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा, ताकि संगठन को जमीनी स्तर से और मजबूत किया जा सके. प्रत्येक पंचायत में पांच उपाध्यक्ष, 10 साधारण सचिव, 10 सचिव एवं प्रत्येक पंचायत के अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया छात्र नेता को मनोनीत किए जाने की बात कही.
इस कार्य क्रम में हरेकृष्ण ने अतिथि परिचय देते हुए मंच पर आमंत्रित किया एवं प्लावन दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …