भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 143 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 333866 हो गई है. अभी तक राज्य में 330321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1589 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 143 नये मामलों में से 84 संगरोध से हैं, जबकि 59 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 23 जिलों से हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 13, बालेश्वर में 8, बरगढ़ में 12, बलांगीर में 2, बौध में 1, कटक में 6, देवगढ़ में 1, गजपति में 1, गंजाम में 4, जगतसिंहपुर में 4, जाजपुर में 5, झारसुगुड़ा में 5, कलाहांडी में 2, केंद्रापड़ा में 2, केंदुझर में 2, खुर्दा में 9, कोरापुट में 2, मयूरभंज में 2, नुआपड़ा में 4, पुरी में 23, संबलपुर में 16, सोनपुर में 1, सुंदरगढ़ में 17,
स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 270
अब तक कुल परीक्षण – 7477757
अब तक कुल पॉजिटिव – 333866
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 330321
अब तक कुल सक्रिय मामले – 1589
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …