भुवनेश्वर. ओड़िआ सिने जगत के लिए आज और एक दुखद खबर सामने आयी है। वरिष्ठ अभिनेता रवि मिश्र का बुधवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम श्वास ली है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद ओलीउड में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक अभिनेता रवि मिश्र मंगलवार को शुटिंग कर रहे थे। शुटिंग के दौरान ही उन्हें सीने में दर्द हुआ। ऐसे में उन्हें लगा कि गैस के कारण ऐसा हो रहा है। रात के समय जब दर्द अधिक हो गया तब उन्हें कटक एससीबी मेडिकल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर आज उन्होंने अंतिम श्वास ली है। मृत्यु के समय उनकी उम्र 65 साल थी। 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक गोपाल रहस्य में उन्होंन गोपाल की भूमिका में अभिनय कर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने नाटक एवं सिनेमा दोनों क्षेत्र में अपने अभिनय के जरिए अपनी अलग पहचान बनायी थी।
अभिनेता रवि मिश्र के निधन की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ अभिनेता रवि मिश्र का आज निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद मुझे काफी दुख हुआ है। उन्होंने अपने अभिनय के जरिए अनेक लोकप्रिय सिनेमा एवं धारावाहिक में अपनी छाप छोड़ी थी जिसके लिए उन्हें सर्वदा याद किया जाएगा। उनके आत्मा की सदगति के लिए मैं कामना करने के साथ उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …