भुवनेश्वर. मालकानगिरि जिले के चालान गुड़ा पंचायत में रेंगाबंध गांव के पास आज सुबह एक गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आयी. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन उस वक्त तक वाहन पूरी तरह जल चुका था.
ग्रामीणों का कहना है कि वाहन मलकानगिरि से छत्तीसगढ़ जाते समय चालक के संतुलन खोने से वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया. इसके बाद उस गाड़ी से 2 लोग निकले और वाहन को आग लगाकर भाग गए. इससे पूर्व उन्होंने वाहन में गांजे को बाहर कर जंगल में उन्होंने छुपा दिया था. बाद में ग्रामीणों की सहायता से कुछ मात्रा में गांजे को जंगल से बरामद किया गया है. यह वाहन किसका है, इस बारे में जांच पता नहीं चल पाया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन के चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

