Home / Odisha / पुरी में पड़ने लगे पर्यटकों के पवित्र पांव, व्यावसायियों के चेहेरे खिले

पुरी में पड़ने लगे पर्यटकों के पवित्र पांव, व्यावसायियों के चेहेरे खिले

  • पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना ब्लू फ्लैग बीच

  • आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो रखा जा रहा है पूरा ख्याल : सामर्थ वर्मा

हेमन्त कुमार तिवारी, पुरी

पुरी में पर्यटकों के पवित्र पांव पड़ने लगे हैं. इससे यहां के होटल के साथ-साथ अन्य छोटे-छोटे व्यावसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. एक बार फिर जिले में पर्यटन क्षेत्र के गुलजार होने की उम्मीद जाग उठी है. कोरोना के कारण बीते नौ महीने से सूना पड़े इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र की माली हालत बुरी होने लगी थी, लेकिन कोरोना नियमों में दी गयी ढिलाई के बाद पर्यटकों के आने से एक बार फिर यहां के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

देश के चारों धाम एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक श्रीक्षेत्र धाम पुरी में अब एक बार फिर पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ने लगी है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 9 महीने से महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के दर्शन एवं पुरी की आकर्षणीय बेला भूमि का लुत्फ उठाने से वंचित पर्यटक धीरे-धीरे ही सही एक बार फिर इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी का रुख करने लगे हैं. नये लुक में सजे संवरे सी-बीच पर एक बार फिर रौनक लौट आई है और देशभर से आने वाले पर्यटक समुद्र की लहरों का आनंद लेने के साथ ही यहां की खूबसूरती को अपने साथ कैमरे में कैद कर रहे हैं. पुरी के जिलाधीश समर्थ वर्मा ने बताया कि श्रीक्षेत्र धाम आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. समुद्र तट पर लाइफगार्ड से लेकर सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की गई है. साफ सफाई एवं नये लुक में तट लोगों को अपने यहां समय व्यतीत करने के लिए आकर्षित कर रहा है.

गजब आकर्षक है यहां की शाम…

पुरी समुद्र तट को हाल ही में ब्लू फ्लैग बीच की मान्यता प्राप्त हुई है, जो इन दिनों पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बीच पर एक तरफ जहां समुद्र की लहरें पर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है, तो वहीं बीच के किनारे बनाए गए पार्क, झूला एवं बच्चों को खेलने के लिए आकर्षण स्थल इस सी-बीच की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं. समुद्र की शीतल हवाओं के साथ इस बीच पर सुंदर फुलों की महक यहां आने वाले पर्यटकों को खुद ब खुद अपने तरफ खींच ला रही है. समुद्र की गर्जना एवं फूलों की खुशबू के बीच यहां सुबह-शाम के समय टहलना अपने आप में एक अलग अनुभूति दे रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों की मानें, तो इससे पहले वे कई बार पुरी आए मगर ऐसा आनंद कभी नहीं मिला. इतना ही नहीं, पर्यटकों को पहले समुद्र में नहाने के बाद जहां कपड़ा बदलने के लिए अपने होटलों तक जाना पड़ता था अब समुद्र के किनारे ही पानी की टंकी लगा दी गई है. पिछले 9 महीने में जिस प्रकार से सी बीच को विकसित किया गया उसे देखकर अब यहां आ रहे हैं पर्यटक काफी गदगद नजर आ रहे हैं.

ब्लू फ्लैग बीच ही नहीं, बल्कि पूरे सी बीच को साफ-सुथरा रखते हुए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे ही सही पर्यटकों की चहलकदमी सीबीच पर बढ़ने लगी है, जिससे यहां के होटल एक बार फिर गुलजार हो गए हैं और लोगों में उत्साह का माहौल बन गया है. सबसे आकर्षक का केंद्र यहां ढलते सूर्य की किरणों हैं. लहरों पर समुद्र में जल पर किरणों की छाया एक अलग ही शाम तैयार कर रही है. सुनहरी रौशनी से समुद्र का तट डूबा हुआ दिखता है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *