संबलपुर। आस्था एवं विश्वास का प्रतीक शूलिया यात्रा का भव्य आगाज हो गया है। शनिवार की सुबह बलांगीर जिले के देवगढ़ ब्लॉक स्थित खैरगुड़ा स्थित बडख़ला एवं कुमुरिया स्थित सानखला में सैकड़ो पशु-पक्षी की बली दी गई। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थित में श्रद्धालुओ ने परंपरागत तरीके से बलि प्रथा को आगे बढ़ाया। अन्य वर्षो की तहत इस वर्ष यात्रा परिसर में अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। कोविड नियमों का बखुबी पालन किया गया। गौरतलब है कि बलांगीर जिला के अंतरिम इलाके में रहनेवाले आदिवासी संप्रदाय के लोग आदिम काल से शुलिया यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं। इस यात्रा में देवी शुलिया की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। परंपरा के तहत देवी को प्रसन्न करने हेतु सैकड़ो की संख्या में पशु एवं पक्षियो की बलि दी जाती है। इसे लेकर कई बार विवाद की परिस्थिति भी उभरी। प्रशासन ने जोर जबरदस्त इस बलि प्रचलन को बंद करने का प्रयास किया, किन्तु श्रद्धालुओं ने उनकी एक नहीं सुनी और अपने इस पुरानी परंपरा को बदस्तुर जारी रखा हुआ है। यात्रा स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। खबर लिखे जानेतक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिल पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
