भुवनेश्वर. अभी तक राज्य में किए गए टीकाकरण की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से सफल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद सोमवार को भी टीकाकरण सफल हुआ है. सोमवार को कुल 375 सेशन्स आयोजित गए. इसमें 31 हजार 902 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 32 हजार 526 लोगों को टीका दिया गया. सोमवार को 102% लक्ष्य हासिल हुआ है. आज हम ने कुछ सेशंस को कम किया है. उन्होंने कहा कि आज 192 सेशन्स होगा. आज 16 हजार 261 लोगों का टीकराण का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि तक किसी प्रकार की गंभीर साइड इफेक्ट का पता नहीं चला है राज्य में कुल 7 सामान्य मामले सामने आए थे. फिलहाल सब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि पहले फेज के लिए चिह्नित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है. इस कारण व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हैं कि वह आगे आकर टीका लें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मना कर दिया है, अगले समय में उनका टीका निःशुल्क नहीं मिलेगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …