-
321 टीने के अजबेस्ट गए कहां…? किसी को कुछ भी पता नहीं, जांच की मांग
अमित कुमार मोदी, अनुगूल
अनुगूल शहर में स्थित इंडोर हॉल को पुनर्जीवित किया जा रहा है. इस एवज मे इंडोर हॉल में लगे पूरे टीने के अजबेस्ट को बदल दिया गया है. अनुगूल पीडब्ल्यूडी बिभाग के निरीक्षण में यह कार्य किया जा रहा है. करीब 19 लाख रुपये की लागत में इंडोर हॉल में करीब 7200 वर्ग फिट टीने के अजबेस्ट बदले गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 321 पुराने टीने के अजबेस्ट बदला गया है, पर फिलहाल 1 भी पुराना टीने का अजबेस्ट वहां पर नहीं है. मामले को संज्ञान लेते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी से पुराने टीने के अजबेस्ट के बारे में पूछने पर कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है. इस संदर्भ में पीडबल्यूडी के सहकारी कार्यकारी अभियंता संतोष माझी से पूछने पर वह बार-बार अपनी बातों को में परिवर्तन कर रहे हैं. पहले मांझी ने कहा कि पुराने टीने के अजबेस्ट को कबाड़ के मूल्य के अनुसार, ठेकेदार के बिल से काट दिया जाएगा. कबाड़ खाने में पुराने टीने को बेचने की अनुमति किसने दी, यह पूछने पर कहा कि आप मुझे 2 दिन का वक्त दीजिये, सभी पुराने टीने हम क्रीड़ा अधिकारी को सौंपकर आप को कागज दिखाऊंगा. ऐसी घटनाओं से घोटाले की बू आ रही है. इस मामले को जिला प्रमुख से उनकी देख-रेख में जांच करने की मांग हो रही है.