कटक. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद कटक द्वारा सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया. इस कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने वाली इस कार्यशाला का भरपूर आनंद लिया. कार्यशाला में आभातेयुप के द्वारा भेजे गए दक्ष प्रशिक्षार्थी की टीम ने अहम् योगदान देकर सभी प्रतिभागियों को नयी ऊर्जा से ऊर्जावान किया. सात दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों का दीक्षांत समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ.
सर्वप्रथम विजय गीत का गायन परिषद के सदस्यों ने किया. श्रावक निष्ठा का वाचन परिषद के फाउंडर अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने करवाया. परिषद के अध्यक्ष मुकेश मालू ने सभी का स्वागत किया. उक्त कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट लोगों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. इस कार्यक्रम के चेयरमैन, परिषद् के परामर्शक,सुनील कोठरी को नियुक्त किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ठ समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा ने समारोह कि भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यक्ति को वक्ता बनने में जिस चीज की जरूरत होती है, वह सीपीएस की इस कार्यशाला से आसानी से पाया जा सकता है. उन्होंने ऐसी कार्यशाला आगे भी करते रहने का आग्रह किया.
इस कार्यशाला में प्रथम स्थान कांता देवी दुग्गड़, द्वितीय स्थान दीया पारख और तृतीय स्थान प्रतिभा जैन ने प्राप्त किया. परिषद के मंत्री योगेश सिंघी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के संयोजक भैरव दुग्गड़ एवं विकास नौलखा, सहसंयोजक सुमित बैद, सौरव सेठिया ने अपनी लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया. उपाध्यक्ष मनोज दुग्गड़, कोषाध्यक्ष पारस परख, कमल बैद, नरेश सिंघी, चिराग सिंघी, पवन सिंघी और अरिहंत चौरड़िया का भी विशेष योगदान रहा.