संबलपुर। प्रदेश के जानेमाने श्रमिक नेता ललित नायक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है। बलांगीर निवासी श्री नायक कैंसर की लाइलाज बीमारी से ग्रसित थे। पिछले छह माह से वे भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में चिकित्साधीन थे। वहांपर सोमवार की सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस लिया। इससे पहले श्री नायक कोरोना से ग्रसित हुए थे और नियमित इलाज के बाद ठीक हुए थे। गौरतलब है कि श्री नायक प्रदेश के 50 से ज्यादा सामजिक संगठनों के साथ जडि़त थे। इसके अलावा पश्चिम ओडिशा श्रमिक संघ, इलेक्ट्रिक कर्मचारी एसोसिएशन एवं ऑटो-रिक्सा एसोसिएशन बलांगीर का वर्षों से नेतृत्व ले रहे थे। श्री नायक के निधन से बलांगीर समेत पूरे पश्चिम ओडिशा में शोक का माहौल बन गया है। उनके पार्थिव शरीर को बलांगीर लाया जा रहा है, वहांपर उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …