-
पुस्तकालय की ओर से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए रवि केड़िया ने दी 51 हजार रुपये की स्वेच्छा राशि
-
निधि गर्ग को पीएचडी की डिग्री मिलने पर सम्मानित
-
कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
अशोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर
लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद भुवनेश्वर उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में 17 जनवरी को सायंकाल 6.00 बजे मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा की अध्यक्षता में काव्य संध्या आयोजित हुई. इस दौरान आरंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी और बताया कि पुस्तकालय में गत वर्ष 2020 में लगभग दो हजार पुस्तकें डोनेशन के रुप में प्राप्त हुई हैं, जिनमें भारत सरकार के केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, अशोक पाण्डेय तथा आरपी खेरिया की ओर से मुख्य रुप से प्राप्त हुईं हैं. अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाष भुरा ने बताया कि गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पुस्तकालय के कार्यक्रम बहुत कम आयोजित हुई.
कोरोना के कारण पुस्तकालय से जुड़े अनेक की असामयिक मृत्यु हो गई. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के रुप में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की चिर शांति हेतु प्रार्थना की गई. काव्य संध्या में पहली बार पधारे मेहमानों ने अपना स्वपरिचय दिया. ज्ञातव्य हो कि 29 अक्टूबर,2019 को चीन से कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली तथा मार्च,2020 में भुवनेश्वर समेत पूरा ओडिशा को अपने आगोश में ले लिया. पुस्तकालय के सलाहकार डा एसके तामोतिया तथा रानी तामोतिया भी उस दौरान कोरोना संक्रमित रहे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर काव्य संध्या में उपस्थित रहे. मीडिया की ओर से आमंत्रित विशिष्ट मेहमान के रुप में हेमंत तिवारी तथा शेषनाथ राय आदि उपस्थित थे. मंच संचालक किशन खण्डेलवाल ने हास्य-विनोद अन्दाज में कटक-भुवनेश्वर से उपस्थित कवि-कवयित्रों को कवितापाठ के लिए आमंत्रित किया तथा आमंत्रित कवि-कवयित्रियों ने अपनी-अपनी कविताओं के वाचन के माध्यम से सभी का भरपूर मनबहलाव किया, जिसमें सूर्य लिप्सा साहू, मोरारीलाल लढानिया, अनुप अग्रवाल, डा निधि गर्ग, रश्मि अग्रवाल, प्रकाश भुरा, सीमा अग्रवाल, सज्जन सुरेका, डा कमलिनी पाणिग्राही तथा किशन खण्डेलवाल आदि ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया. अयोध्या में राममंदिर निर्माण में पुस्तकालय की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव अशोक पाण्डेय ने रखा, जिसका समर्थन उपस्थित सभी ने करतल ध्वनियों के साथ किया.
पुस्तकालय की ओर से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए रवि केड़िया ने 51 हजार रुपये की स्वेच्छा राशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर अयोध्या राममंदिर निर्माण अर्थसंग्रह के ओडिशा प्रभारी मनसुख सेठिया तथा उनके सहयोगी लालचंद मोहता ने पुस्तकालय की ऐतिहासिक पहल पर मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा को अयोध्या में निर्मित होनेवाले नये राममंदिर की तस्वीर भेंट की. पूरा वातावरण राममय हो उठा. मौके पर प्रकाश भुरा, अनुज भुरा तथा अशोक पाण्डेय का जन्मदिन केक काटकर किया गया, जिनका जन्मदिन पहली जनवरी को पड़ता है. वहीं युवा कवयित्री निधि गर्ग को उनको कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से मिली पीएचडी की डिग्री मिलने पर पुस्तकालय की ओर से अंजना भुरा ने सम्मानित किया गया. आयोजन के मुख्य केन्द्र रहे प्रकाश भुरा, जिन्होंने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. आभार प्रदर्शन कवि रामकिशोर शर्मा ने किया. इस मौके पर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश बेताला समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.