Home / Odisha / BIG NEWS – टीम विजय की नयी शुरुआत, लायंस क्लब मर्कतनगर का शुभारंभ

BIG NEWS – टीम विजय की नयी शुरुआत, लायंस क्लब मर्कतनगर का शुभारंभ

  • अध्यक्ष बने दीपक काजरिया, सचिव बने युवा सुमित अग्रवाल

  • उद्घाटन के दिन 49 ने ली रिकार्ड तोड़ सदस्यता

  • लायंस की उम्मीदों को करेंगा – रमन बागड़िया

हेमन्त कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज में कभी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले तत्कालीन अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की टीम फिर एक एकजुट हो गयी है. इस पूरी टीम ने लायंस क्लब ऑफ कटक मर्कतनगर नाम से एक नयी सुबह की शुरुआतक कर दी है. इस संस्था का शुभारंभ स्थानीय सेक्टर-9 स्थित संतुका पैलेस में रविवार शाम को किया गया. लायंस क्लब ऑफ कटक ग्रेटर ने इस नये क्लब को प्रायोजित किया है. इस नये क्लब में दीपक काजरिया को अध्यक्ष, सुमित अग्रवाल को सचिव एवं संतोष अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इन नये पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर ली है. उल्लेखनीय है कि इस क्लब के खुलने से पहले सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नेत्र चिकित्सालय के साथ मिलकर 104 लोगों की मोतियाबिंद का परीक्षण किया गया एवं 24 लोगों को निःशुल्क आपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया.

इधर, शपथ ग्रहण के अवसर पर उपस्थित रीजन-322सी5 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रफुल्ल सामल ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए इसकी शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नये क्लब में उद्घाटन के दिन ही 49 सदस्यों ने शपथ लेकर पूरे रीजन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात मोहंती एवं प्रकाश जेना ने विजय खंडेलवाल, गौरी शंकर अग्रवाल एवं रमन बागरिया को नए क्लब खोलने में अहम भूमिका अदा करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. मेंटर रमन बगड़िया ने कहा कि यह टीम लायंस की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

उल्लेखनीय है कि बीते साल कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव के बाद टीम विजय दो खेमे में बट गयी थी. एक फिर इस टीम ने लायंस क्लब ऑफ कटक मर्कतनगर के साथ नयी शुरुआत की है.

इधर, विजय खंडेलवाल ने कहा कि इस क्लब ने अपनी शुरुआत में ही एक नये आयाम को स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि इस क्लब के सभी सदस्यों को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसी साल इस क्लब में सदस्यों की संख्या सौ के पार हो जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम विजय कभी भी टूटी नहीं थी. चुनावी लोकतांत्रिक अधिकार सबके पास है. हम कल भी साथ थे, आज भी साथ हैं और टीम विजय कल भी रहेगी.

कार्यक्रम के समय नये क्लब के पूरे 49 सदस्यों एवं लायंस क्लब ग्रेटर से करीब 40 सदस्य एवं रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर एवं अन्य अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन संजय संतुका, गोपी किशन मुंधड़ा एवं राजकुमार खेमका ने किया. कार्यक्रम का सभापतित्वा अजय अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोगो ने फ़ेलोशिप की एवं सह भोज में भाग लिया.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का  किया उद्घाटन और शिलान्यास

 328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया  91 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *