भुवनेश्वर. रविवार को टीकाकरण अभियान बंद रहने के बाद सोमवार से फिर से राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. आज से 25 जनवरी तक 1698 सेशन में 1 लाख 78 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कौन से दिन कितने सेशन में टीकाकरण किया जाएगा, इसका भी निर्धारण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को 192, 20 जनवरी को 92, 21 जनवरी को 436, 22 जनवरी को 141, 23 जनवरी को 178 व 25 जनवरी 279 सेशन्स होंगे.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीका दिया गया है उन्हें 28 दिनों ब बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है. उस समय से 2 दिन पूर्व एसएमएस के जरिए उन्हें इस बारे में अवगत कराया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. पहले दिन प्रदेश में कुल 13 हजार 980 लोगों का टीकाकरण किया गया था.