-
गोपाल बंसल द्वारा निर्मित चारा गृह का किया गया उद्घाटन
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
करुणामयी गोमाता के आशीर्वाद से चौद्वार मंगराजपुर स्थित नंदगांव गोशाला प्रांगण के सुंदर प्राकृतिक परिवेश में मधुर संगीतमय सुंदरकांण्ड पाठ का आयोजन किया गया. सुंदरकांड पाठ श्री सुंदरकांण्ड सत्संग मण्डल,कटक द्वारा किया गया. इस अवसर पर इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी गोपाल बंसल कटक द्वारा नवनिर्मित “चारा गृह” का उद्घाटन किया गया. सभी गोभक्त माताओं, भाइयों एवं बहनों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. साथ ही गोमाता की तन-मन-धन से सेवाकर इस पवित्र अवसर पर आराधना एवं गोमाता की सेवा कर पुण्य फल का लाभ लिया.
सचिव पदम भावसिंहका ने गोशाला के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण उन्नति एवं प्रगति मूलक कार्यक्रम की सूचना दी. इस सुंदरकांड पाठ में चेयरमेन डॉ किशनलाल भरतिया, को-चेयरमेन देवकीनंदन जोशी, नथमल चनानी, विजय खंडेलवाल, अध्यक्ष कमल सिकरिया, सचिव पदम भावसिंहका, कोषाध्यक्ष विष्णु चौधरी, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोशाला के समस्त कार्यकर्ताओं, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, अन्नपूर्णा गोशाला के अध्यक्ष श्यामसुंदर भरारेवाला, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, श्री सुंदरकांड सतसंग मंडल के सत्यनारायण राठी एवं सैकड़ों गोभक्तों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को हर्षोउल्लास एवं आनंद के साथ सफल किया.