भुवनेश्रर । राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 19 फरवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा दो मार्च को समाप्त होगी। यह परीक्षा सुबह दस बजे प्रारंभ होगी तथा 12.30 बजे तक चलेगी। गणित परीक्षा के लिए 15 मिनिट अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। कटक में एक संवाददाता सम्मेलन में बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (बीएसई) के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन यानी 19 फरवरी को फास्ट लेंग्वेज ओड़िया या अन्य भाषाओं की परीक्षा होगी। इसी तरह 22 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को थर्ड लेंग्वेज हिन्दी या संस्कृत की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह 26 फरवरी को गणित तथा 28 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होगी। 2 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। स्टेट ओपन स्कूल की सर्टिफिकेट परीक्षा 29 तक आयोजित होगी। मध्यमा संस्कृत की परीक्षा भी 19 फरवरी से शुरु हो कर 28 फरवरी को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सही रुप से संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। पिछले सालों में परीक्षा केन्द्रों से प्रश्नपत्र वाइरल होने के मामलों को रोकने के लिए इस बार प्रश्नपत्रों में सिक्युरिटी कोड की व्यवस्था की गई है, ताकि इस बार वाइरल होने पर कहां से यह गया है, उसका पता आसानी से लगाया जा सकता है।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …