-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. राज्य के समस्त गरीबी की रेखा से नीचे नीचे रहने वाले लोगों को बुजुर्गों को कोरोना का टीका निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि इस वर्ग के लोगों को लाभ हो सके. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है.
इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्य में प्रारंभ किए गए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को सफल करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हृदय से बधाई के पात्र हैं.