भुवनेश्वर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रदेश इकाई की ओर से कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया. कटक के कॉलेज चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में रावेंशा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सहकारी प्रोफेसर डॉक्टर बीसी दास मुख्य अतिथि व गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ शिवव्रत दास मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
कार्यक्रम में बारे में जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डा नारायण मोहंती ने कहा कि शिक्षकों के कर्तव्य को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से शैक्षिक महासंघ हर साल कर्तव्य बोध दिवस मनाता आया है. महासंघ प्रतिवर्ष विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से लेकर 23 जनवरी नेताजी जयंती तक इसका आयोजन करता रहा है. इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर पटनायक ने कहा कि शिक्षकों को समर्पण भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. कारर्यक्रम के प्रारंभ में अध्यापक अक्षय कुमार दास ने अतिथियों का परिचय कराया व अंत में सचिंद्र राउल ने धन्यवाद दिया.