-
राज्य में सिंचाई की वास्तविक स्थिति को लेकर झूठे झूठी जानकारी दे रही है सरकार
भुवनेश्वर. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने आपको देश में एक नंबर मुख्यमंत्री बता रहे हैं, लेकिन राज्य अभी भी सबसे पीछे हैं. पार्टी ने कहा कि राज्य में सिंचाई की वास्तव स्थिति को लेकर राज्य सरकार झूठे आंकड़े दे रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पंचानन कानूनगो व अन्य नेताओं ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कलाहांडी में पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने एक बहुत बड़ी रैली की और कहा कि कलाहांडी जिला अब खराब स्थिति से ऊबर चुका है तथा विकास का माडल बन चुका है. उन्होंने कहा कि नवीन बाबू 2000 में सत्ता में आए उस वक्त तक कलाहांडी जिले के इंद्रावती परियोजना का 80% काम समाप्त हो चुका था. इस कारण गत 20 वर्षों में इंद्रावती में 20% जमीन को किसी की व्यवस्था कर राज्य सरकार इतनी बहादुरी लेने का प्रयास क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने आप को देश का एक नंबर मुख्यमंत्री बनाने वाले नवीन पटनायक राज्य को देश में किसी भी एक क्षेत्र में उत्पादन में पहले चार राज्यों में ओडिशा को शामिल नहीं करवा पाए हैं, इस बात का उत्तर देना चाहिए.
इस पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता मनोज महापात्र व मनोरंजन दास उपस्थित थे.