-
अब तक35 लाख 6 हजार 183 मीट्रिक टन धान की खरीद
भुवनेश्वर. राज्य में खरीफ धान खरीदी में तेजी लाने के लिए आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने विभाग के अधिकारिय़ों को निर्देश दिया है. खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण विभाग द्वारा राज्य में खरीफ धान की खरीद का कार्य जारी है. आज तक कुल प्रदेश में 35 लाख 6 हजार 183 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. यह गत वर्ष में आज की तारीख तक की तुलना में 22% अधिक है. पिछले वर्ष आज की तारीख तक 28 लाख 81 हजार 475 मीट्रिक टन धन संग्रह किया गया था.
विभाग द्वारा नाम का पंजीकरण करने वाले किसानों से पी-पास व अग्रिम टोकन प्रदान कर धान की खरीद की जा रही है. इसके साथ-साथ कोविद-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन कर धान की खरीद हो रही है.
इस खरीफ में आज तक अधिक धान खरीदी किए जाने वाले जिलों में बरगढ़ सबसे आगे है. बरगढ़ जिले के 665048 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 13% अधिक है. इसी तरह बलांगीर जिले में 284 493 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 40% अधिक है.