भद्रक. मकर संक्रांति के अवसर पर भद्रक जिले के धामनगर ब्लॉक में कल्याणी पंचायत के अंतर्गत बंसार गांव में मां थानापति के नए मंडप का उद्घाटन किया गया और चंडी उत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद मंडप का निर्माण किया गया. नारायण चंद्र राउतराय और उनकी पत्नी मंजुलता राउतराय ने समारोह का उद्घाटन किया.
गांव में युवाओं की कड़ी मेहनत और ग्रामीणों के सहयोग को कोरोना कट-ऑफ के बीच इसे तैयार किया गया है. मायाधर सामल, रवींद्र लेंका, दामोदर मल्लिक, लक्ष्मण साहू, नरेंद्र मल्लिक, श्याम सुंदर साहू, दीवाकर साहू, जगतानंद नायक, अमर बारिक, मनोरंजन साहू, भागीरथी दलाई और परमानंद साहू, गगन साहू और अन्य सभी सदस्यों का इसमें सहयोग प्राप्त था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


