अमर राय, नक्सलबाड़ी
खोरीबारी थाना अन्तर्गत पानीटंकी पीपी की पुलिस ने खोरीबारी ओसी सुमन कल्याण सरकार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 550 लीटर किरोसिन तेल एवं एक बोरा पाऊडर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस अभियान में खोरीबारी ओसी सुमन कल्याण सरकार, पानीटंकी पीपी इंचार्ज गौतम शाह के साथ अन्य जवान शामिल थे. खोरीबारी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झरनाजोत में एक व्यक्ति किरोसिन तेल में पाउडर मिलाकर डीजल बनाता है और उसे बेचा करता है. इस सूचना के आधार पर करवाई करते हुए एक व्यक्ति को 550 लीटर केरोसिन एवं एक बैग पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उत्तम राय बताया गया. पुलिस मामले की अग्रिम कारवाई में जुट गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

