कटक. मारवाड़ी महिला समिति कटक की सदस्य के प्रयत्न से शारदा मोड़ा का नेत्रदान करवाया गया. शारदा मोड़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश मोड़ा का निधन उम्र के कारण हुआ था. उनके पौत्र मोहित मोड़ा की सहमति से उनका नेत्रदान करवाया गया. उनके नेत्रदान करवाने में सम्पत्ति मोड़ा का पूर्ण सहयोग रहा. दृष्टिदान संस्था के उपाध्यक्ष रुपेश ने अपनी तत्परता से यह कार्य संपन्न करवाया. समाज एवं मानव कल्याण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए इन्होंने अपना कर्तव्य निभाया. समाज और मानव कल्याण के लिए नेत्रदान एक आवश्यकता है. समाज के लोगों ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. सम्मेलन की अध्यक्षा रमा बजाज एवं सचिव अर्चना चौधरी की पूर्ण सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए सम्मेलन के सदस्यों ने प्रार्थना की. समाज के लिए दीवंगत के परिजन एक मिसाल हैं.
Check Also
कटक में रात्रि गश्त के दौरान दो लोगों पर पुलिस अधिकारी का हमला
कटक एसपी ने आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की कटक। कटक में …