-
बैठक में उमड़ी सैकड़ों समर्थकों की भीड़
-
जमकर दहाड़े रमन बगड़िया, मां माटी मानूस की तर्ज पर उठाए स्थानीय और बाहर का मुद्दा
-
कहा- अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म भी दिखाऊंगा दोस्तों
-
200 में से 180 मातृशक्ति सदस्यों के साथ होने का दावा
-
भाषण के दौरान लगते रहे मोदी तुम आगे चलो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा
-
सीडीए में कल होगा ताकत का प्रदर्शन
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल किशन कुमार मोदी ने अपने साथी रमन बगड़िया और अन्य के साथ मिलकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उनकी ओर से आहूत बैठक में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी। सभा में सभी कुर्सियां भरी पड़ी थी। जैसा कि सुना जा रहा था कि बैठक में देखने को मिलेगा कि कितना समर्थन किशन कुमार मोदी को है। बैठक में भीड़ की तस्वीर कुछ ना कुछ जरूर बयां कर रही थी।
बैठक से पूर्व किशन मोदी ने अपने समर्थकों के लिए एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने लोगों की भावनाओं को छूने की कोशिश की और बैठक में आमंत्रित किया। इस पत्र में उन्होंने बैठक के एजेंडे से लोगों को वाकिफ करा दिया और सोचने का मौका दिया कि उनको क्या कहना है।
इस पत्र में मोदी ने जिक्र किया है कि बैठक में वह आप सभी की आशाओं को जानना चाहेंगे। इसलिए ही उन्होंने दोपहर में ही इससे अवगत करा दिया कि उनके समर्थक सोच विचार कर अपनी आशाओं के साथ इस बैठक में शिरकत करें। उन्होंने लोगोंं के पास जो संदेश भेजे थे, वह इस प्रकार है :-
मैं *”किशन मोदी”* और मेरी टीम कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है और हमने ऐसा कोई भी किसी भी प्रकार का *”संकल्प पत्र”* तैयार नहीं किया है और ना ही इस पर विश्वास करता हूँ |
मैं *”किशन मोदी”* आज *”गोपीनाथ जी”* का आशीर्वाद और उसकी प्रेरणा से जो *”कटक मारवाड़ी समाज”* के *”अध्यक्ष”* पद का *”नामांकन पत्र”* दाखिल किया है | उसमें पूरे *”कटक मारवाड़ी समाज”* के सभी भाईयों की *”आशायें आपकी”* *”किशन मोदी”* की टीम से है और उन सभी *”आशाओं”* को पूरा करने का *”संकल्प हमारा”* है |🙏
*”मैं और मेरा पूरा परिवार”* विगत 200 साल से यहाँ है और ये *”कटक”* मेरी और हमारे पूर्वजों की *”मातृभूमि और कर्मभूमि”* दोनों हमेशा से रही है और आप सभी मुझे और मेरे परिवार को भली भांति जानते हैं | और मुझे कभी भी कोई *”पद-मंच और माला”* का कभी लोभ नहीं रहा है | मग़र *”कटक के सभी मारवाड़ी”* भाइयों को ये आश्वासन जरूर देता हूँ कि मैं समाज के सभी सेवा कार्य और समाज सेवा में *”सामूहिक विवाह”,”स्थायी कार्यालय”, “स्वास्थ्य क्लिनिक”, “आयुर्वेद चिकित्सा”, “नारी सशक्तिकरण एवं उत्थान”, और समाज कल्याण* के सभी कार्य आप सभी के आदेश और आपके साथ योगदान के साथ ये सभी कार्य ऐसे ही निरंतर सदेव करता रहूँगा |
और बाकी आप *”सभी भाइयों का आशीर्वाद” और प्यार* से सभी कार्य ऐसे ही मैं और हमारी टीम करती रहेगी और बाकी जैसी *”प्रभु गोपीनाथ जी” के इच्छा के अनुसार और *”आपकी आशाओं” को जानने के लिए और ध्यान में रखते हुए आज शाम 23.12.19, सोमवार को शाम 07.00.बजे गोपीनाथ जी मंदिर में अवश्य पधारे…*🙏
*”सबका साथ-सबका विकास और समाज का विश्वास” ही मुझे हासिल करना है,*🙏
*और अब मुझे इस जीत-हार की कोई परवाह नहीं बस मुझे आपके विश्वास पर खरा उतरना है,-*
*–आपके विश्वास पर खरा उतरना है…*🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*इन्हीं आशाओं के साथ…*
आपका अपना
*”किशन मोदी”*
कल की बैठक में लगभग 180 महिलाओं के शामिल होने का दावा कटक मारवाड़ी समाज के निवर्तमान महासचिव रमन बगड़िया ने किया और कहा कि यह सभी महिलाएं मातृशक्ति से जुड़ी हुई हैं। इस दौरान महिलाओं ने किशन तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा दिया।
रमन बगड़िया ने बंगाल के चर्चित नारे मां माटी मानुष की तर्ज पर स्थानीय और बाहर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किशन उस परिवार से बिलॉन्ग करते हैं, जो यहां पीढ़ी दर पीढ़ी से रह रहा है। कटक मारवाड़ी समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई पीढ़ीगत परिवार से संबंधित प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि किशन कुमार मोदी को विजय श्री दिलाएं। साथ ही रमन बगड़िया ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म दिखाऊंगा। रमन बगड़िया ने बीते 4 साल के दौरान किए गए कार्यों का भी जिक्र किया।
बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को यह सम्मान करना चाहिए था कि जब कोई प्रत्याशी यहां पीढ़ीगत परिवार से आता है तो उसे सम्मान दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। क्या ओडिशा में पीढ़ी दर पीढ़ी से रह रहे हैं लोगों को इस पद के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए? इस तरह के सवालों पर उन्होंने ढेर लगा दी।
इधर आम सभा में कई समर्थकों ने संबोधित किया और अपने विचारों को खुल कर रखा। साथ ही किशन कुमार मोदी को जिताने की अपील की।
मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
कल देर रात चली बैठक में वक्ताओं के भाषण के बीच उपस्थित समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। कभी “किशन तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगे, तो कभी “किशन मोदी जिंदाबाद जिंदाबाद” के नारे लगे।
सीडीए में कल होगा ताकत का परीक्षण
किशन कुमार मोदी को मातृशक्ति के समर्थन को लेकर सीडीए में कल शक्ति परीक्षण किया जाएगा। कल देर रात तक हुई बैठक की तर्ज पर वहां भी मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम किया जाएगा। किशन कुमार मोदी के समर्थकों ने “टारगेट मिशन 2020, वोट 2000” का नारा दिया है।
इस सभा से तो यही पता चलता है की भिड़ तय करेगी जीत या मत्तदाता तय करेगा की सही समाज सेवक कौन है, गोमाता की जय।
We are with you always my friend