पुरी. विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कल से शुरु हुए कोरोना टीकाकरण के अभियान का स्वागत किया है. पुरी समुद्र तट पर पटनायक ने कोरोना टीका की शीशी के साथ एक इंजेक्शन की छवि को बालुका में उकेरा है. साथ ही इसके ऊपर उन्होंने वेलकम तथा नीचे टूगेदर वी कैन विन लिखा है. पटनायक की यह बालुका पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रही है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/pbbs-17-21-660x330.jpg)