कैलाश चंद्र पंडा, पुरी
ओडिशा की धरती से हिन्दी और क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई दिशा देने के लिए इण्डो एशियन टाइम्स और इण्डो कलिंग टाइम्स को यहां आयोजित एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. यह सम्मान इण्डो एशियन टाइम्स के प्रबंध संपादक हेमन्त कुमार तिवारी ने ग्रहण किया. पुरी में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव एवं गायत्री महायज्ञ के समापन के मौके पर उपस्थित साधु-संतों ने इण्डो एशियन टाइम्स और इण्डो कलिंग टाइम्स के आध्यात्मिक कवरेज की जमकर सराहना की. साथ ही इसकी गुणवत्ता को उच्च कोटी का बताया. साधु संतों ने कहा कि महाप्रभु की इस धरती पर आयोजित होने वाले हर आध्यात्मिक कार्यक्रमों की खबर को इण्डो एशियन टाइम्स में हिन्दी में और इण्डो कलिंग टाइम्स में ओड़िया में प्रमुखता से स्थान प्रदान किया जाता है.
साथ ही आध्यात्मिकता को बढ़ावा में इन दोनों समाचर वेबसाइट की भूमिका को भी साधु-संतों महत्वपूर्ण बताया. इस सम्मान के लिए इण्डो एशियन टाइम्स और इण्डो कलिंग टाइम्स की प्रबंधन निदेशक बिभा तिवारी ने आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि यह बिभा तिवारी को प्रदान किया था, लेकिन किसी अति आवश्यक निजी कारणों से वह इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकीं और उनके स्थान पर संस्थाय का सम्मान प्रबंध संपादक हेमन्त कुमार तिवारी ने ग्रहण किया.