-
परिवार के सदस्यों ने खेतराजपुर थाना में मामला दर्ज कराया
संबलपुर। संबलपुर शहर में मानव तस्करों की सक्रियता का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों इस गिरोह के सदस्यों ने फिसरी तलाब के पास रहनेवाली दो महिला एवं एक नबालग को काम के बहाने सोनपुर बुलाया और फिर उनका अपहरण कर आंध्रप्रदेश ले गए। वहांपर मात्र चालीस-चालीस हजार रूपए उन्हें बेच दिया। परिवार के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होनें खेतराजपुर थाना में प्रकरण दर्ज कराया और दोनों महिला एवं एक नबालग को रिहा कराने का अनुरोध किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 जनवरी को फिसरी तलाब निवासी सुरेन्द्री स्वामी अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान स्थानीय रामजीगुड़ी मुहल्ले की एक महिला एवं बलांगीर का एक युवक उसके पास पहुंचा। उन्होंने सुरेन्द्री को बताया कि सोनपुर में एक भोज है, वहांपर सब्जी काटने के लिए मजदूर की जरूरत है। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण सुरेन्द्री उनके झांसे में आ गई और अपनी बहू मणी स्वामी एवं मुहल्ले के एक नबालग को लेकर उनके साथ सोनपुर की ओर रवाना हुई। इसके बाद किन्तु वे वापस घर नहीं लौटे। घरवालों ने उन्हें तलाशने का भरसक प्रयास किया, किन्तु सफल नहीं हो पाए। गत शुक्रवार की सुरेन्द्री ने अपने घर में फोन किया और बताया कि उनका अपहरण कर आंध्रप्रदेश ले जाया गया है। वहांपर एक ईट भा में उन्हें मात्र चालीस-चालीस हजार रूपए में बेच दिया गया। भ में उन्हें शारीरिक एवं मानसिक निर्यातना दी जा रही है। इस दौरान सुरेन्द्री ने बताया कि उनके साथ बड़ाबाजार के कुछ लोग भी वहांपर बंधूआ मजदूरी कर रहे हैं। सुरेन्द्री की व्यथा सुनकर घर के लोग हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने तत्काल खेतराजपुर थाना का रूख किया और मामला दर्ज करा दिया। खेतराजपुर थाना प्रभारी ममता नायक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपहृत लोगों को रिहा कराने का प्रयास आरंभ किया जाएगा। बताया जाता है कि परिवार के लोगों ने इस सिलसिले में जिला श्रम अधिकारी से भी सहायता की अपील किया है।