संबलपुर। रेंगाली में दो किसानों के बाइक से 2.5 लाख रूपया पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में रेंगाली थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लइडा के पहाड़पाली के किसान कुमर पटेल के बाइक की डिक्की से दो लाख रूपया एवं वासूपाली के किसान राजेश साहू के बाइक से 50 हजर रूपया पार किया गया। रेंगाली पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)