भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1899 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक सुंदरगढ़ जिले का है.
ओडिशा में कोरोना के 178 नये मामले
ओडिशा में कोरोना के 178 नये मामले पाये गये हैं. इनमें संगरोध केंद्र से 103 तथा स्थानीय संक्रमण के 75 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 4, बालेश्वर में 7, बरगढ़ में 10, भद्रक में 4, बलांगीर में 5, कटक में 4, देवगढ़ में 2, गजपति में 3, गंजाम में 3, जाजपुर में 7, झारसुगुड़ा में 23, कलाहांडी में 1, खुर्दा में 5, कोरापुट में 3, मालकानगिरी में 1, मयूरभंज में 2, नुआपड़ा में 16, पुरी में 19, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 24, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 30 तथा स्टेट पूल में एक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 256
अब तक कुल परीक्षण 7346098
अब तक कुल पॉजिटिव 333127
अब तक कुल स्थस्व हुए 329088
अब तक कुल सक्रिय मामले 2087
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …