भुवनेश्वर – पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए गुरु नानक देव जी से जुड़े मठ व अन्य स्थानों को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने को लेकर आंदोलन करने पहुंचे पंजाब के विधायक व प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सोमवार को राज्य के गृह राज्य मंत्री व राज्य सरकार के सचिवों के साथ मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद प्रतिनिधि दल के सदस्य सिमरजित सिंह ने कहा कि इसको लेकर उनके मन में जो गलतफहमी थी वह दूर हो गई है। राज्य सरकार ही उन स्थानों को भव्य बनाने जा रही है। सिमरजित सिंह ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पास मंगु मठ, पंजाबी मठ व बाली मठ गुरु नानक देव जी के साथ जुड़ा हुआ है । प्रतिनिधि दल ने इन स्थानों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें उन स्थानों को विकसित करने संबंधी अपनी योजना के बारे में अवगत कराया । उन्होंने कहा कि जो काम वे करना चाहते थे, वही काम राज्य सरकार कर रही है। इसलिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है । उन्होंने कहा कि सिक्खों व हिन्दुओं का सबंध नाखुन व उंगली का संबंध है। जिस ढंग से नवीन पटनायक पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए काम कर रही है वह प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा कि अब उनके मन में किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं है । वह राज्य सरकार को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं । पंजाब के इस प्रतिनिधि दल के साथ बैठक में मंत्री दिव्यशंकर मिश्र, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक किशन कुमार व विधायक प्रणब प्रकाश दास शामिल थे। उल्लेखनीय़ है कि रविवार को सिखों के प्रतिनिधिदल ने पुरी के श्रीमंदिर के पास स्थित मंगु मठ को सौंदर्यीकरण के नाम पर राज्य सरकार द्वारा तोड दिये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था । ये लोग गुरुद्वार सिंह सभा से पदयात्रा के जरिये मास्टर कैंटिन जाकर विरोध जताया था । इसके अलावा प्रतिनिधि दल ने राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था ।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …