मालकानगिरि. ओडिशा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मालकानगिरि जिले के बोंडा जनजातियों द्वारा बसाए गए मुदुलिपड़ा इलाके के अंधराला में एक नई कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) की स्थापना की है. यह सीओबी माओवादियों की उप-छद्म गतिविधियों को प्रतिबंधित करके बोंडा घाटी क्षेत्र के शांतिपूर्ण विकास को सुगम या तेज करेगा. पूर्व में माओवादी स्वाभिमान अंचल और बोंडा घाटी में विभिन्न तरीकों से अपनी स्थिति का दावा करते रहे हैं. हालांकि, ओडिशा पुलिस और बीएसएफ दोनों क्षेत्र में एक के बाद एक शिविर लगाकर अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)