कटक. लायन्स क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा कटक सिटी हॉस्पिटल गौरीशंकर पार्क में ऑटोमैटिक हेंड सेनिटाइजर मशीन सम्पत्ति मोड़ा के सौजन्य से रोगियों एवं उनके परिवार जनों के उपयोग के लिए कोविद-19 के मद्देनजर लगवाया गया,जो कि आज की परिस्थितियों में अत्यंत आवश्यक है एवं शीतल पेयजल केंद्र एक्वागार्ड के साथ लगवाया गया. उद्घाटन का कार्य सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं मंजू सिपानी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुआ. इससे अस्पताल में हजारों मरीजों एवं लोगों को शुद्ध एवं ठंडा पानी उपलब्ध होगा. दोनों मशीनों का उद्घाटन हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट सुधांशु गिरि के हाथों पूरा हुआ. इस अवसर पर पर्ल सेक्रेटरी सारला सिंघी एवं कल्पना जैन ने मौजूद रहकर पूर्ण सहयोग किया. सुप्रिटेंडेंट सुधांशु ने पर्ल द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा सम्पत्ति मोड़ा एवं पर्ल टीम द्वारा कोरोना काल प्रारंभ से ही सिटी हॉस्पिटल में मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, बिस्कुट रोगियों में वितरित किए जाते रहे हैं.
आज सेंसर सेनिटाइजर मशीन एवं स्वच्छ पेय जल मशीन रोगियों एवं उनके परिवार जनों के उपयोग के लिए लगवाया गया जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

