Sat. Apr 19th, 2025

संबलपुर। मारवाड़ी युवा मंच खेतराजपुर की ओर से कल्पतरू आश्रम मे अनाथ बच्चों के सोने के लिए पलंग की व्यवस्था किया है। इस खास अवसर पर मंच के माधव डालमिया, गणेश पालीवाल, पराग अग्रवाल, महेश झाझरिया, सचिन अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, अरूण अजाड़ीवाल, शंकर पंसारी, राजू जिंदल, राकेश बेरीवाल, कमल केडिय़ा, प्रियांशु अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल एवं रितेक अग्रवाल समेत मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share this news