राजेश बिभार, संबलपुर
जिले के लाईकेरा ब्लॉक में 19 छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. यह नौ महीने के अंतराल के बाद राज्यभर में दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के पांच दिन बाद कोरोना पाजिटिव होने का यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है. लाईकेरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, पाजिटिव पाये गये 19 छात्र जिले के तीन हाई स्कूलों के हैं. संक्रमित छात्रों को घर के अलगाव में रहने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, संक्रमण वाले स्कूलों के परिसर, हॉस्टल और शौचालय को सेनिटाइज कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गजपति जिले के विभिन्न स्कूलों के 26 शिक्षकों और दो छात्रों को पाजिटिव पाया गया था. यह मामला कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के एक दिन बाद सामने आया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

