सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को कटक में लूटेरों के एक गिरोह से 385 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी के आभूषण बरामद किया है. ट्विन सिटी की पुलिस ने उनके कब्जे से 12000 रुपये नकद, 2 बाइक और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए और जगतपुर में आईबी रोड पर एक आभूषण की दुकान से कीमती सामान उठाने के आरोप में एक दुकानदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन्होंने पांच दिसंबर को एक आभूषण की दुकान से 385 ग्राम सोना, 25 किलो चांदी के गहने और नकदी चुराए थे. तब से पुलिस का एक विशेष दस्ता उसी की जांच कर रही थी. डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि कुल 25 किलो चांदी, 385 ग्राम सोना, 12,400 रुपये नकद, एक कार, दो बाइक और एक गैस कटर जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में भेज दिया जाएगा.