कटक. स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन, कटक इकाई, ओडिशा अध्यक्ष संतोषी चौधरी, उपाध्यक्ष आरती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता सिंघी और उनकी पूरी टीम ने अपने शहर कटक के पास गांव-गांव, बस्ती-बस्ती जाकर कंबल का वितरण किया. इन सर्दियों में फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी और प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा की प्रेरणा से टीम ने 500 कंबल, मास्क, नारियल तेल और वैसलीन इत्यादि वितरण करने का जो संकल्प किया था, उसके तहत प्रतिदिन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा था. आज यह संकल्प कंबल देखकर पूरा हो गया और साथ में 100 घरों में बच्चों को कपड़े, बड़ों को कपड़े और महिलाओं को साड़ी का भी वितरण किया गया. साथ-साथ चप्पल, 21 किलो खिचड़ी तथा कुछ और जीवन उपयोगी सामान भी वितरित किए गए. बच्चों को चॉकलेट और कुछ धनराशि भी दी गई. इस कार्यक्रम में मंजू अग्रवाल, वृंदा बजाज, ललिता और चित्रा देवी, मीरा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, खुशी वर्मा, रितु मोड़ा, किरण सुल्तानिया, बबीता अग्रवाल, अर्चना चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा. यह जानकारी देते हुए नारी शक्ति, कटक की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए टीम की सभी बहनों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

