-
मुख्यमंत्री ने किया कलाहांडी दौरा
-
2000 करोड़ रुपये के नई परियोजना का शुभारंभ
भुवनेश्वर. कलाहांडी अब भूख व गरीबी की लेबोरेटरी नहीं है, बल्कि आज विकास के मॉडल के रुप नें खड़ा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलाहांडी जिले के दौरे पर पहुंचने के बाद एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलाहांडी पहुंचकर 2085 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. आज मुख्यमंत्री ने 54 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर जिले के जयपाटना प्रखंड के मंगलपुर में आयोजित एक सभा में उद्बोधन देते हुए उन्होंने अपने पिता तथा पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के कलाहांडी जिले के साथ संबंधों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जब बीजू बाबू 1990 में मुख्यमंत्री थे भवानीपटना आए थे. तब कुछ लड़कों ने उन पर पत्थर फेंका था. बीजू बाबू ने उन लड़कों को बड़ा दिल दिखाते हुए माफ कर दिया. नवीन ने कहा कि एक बेटे के तौर पर मैंने जब इस विषय में उनसे पूछा था, तो बीजू बाबू ने कहा था कि इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. कलाहांडी की जनता मुझे बहुत प्यार करती है. मैं भी कलाहांडी को बहुत प्यार करता हूं. कलाहांडी की मिट्टी में मेरा जितना भी खून का कतरा गिरा है, कलाहांडी के विकास के लिए उसे 10 गुना अधिक में परिश्रम करूंगा. उन्होंने कहा कि 2000 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी ली तब से बीजू बाबू की यह बात मेरे मन को बार-बार छू रही है. कलाहांडी का विकास करने के लिए उनकी वह बात हमेशा मार्गदर्शन करता रहा है.
उन्होंने कहा कि अब कलाहांडी नया ओडिशा के लिए मार्ग दिखा रहा है. कृषि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. कलाहांडी अब धान उत्पादन का प्रमुख केंद्र बन चुका है. देश के सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को चावल उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के रूपांतरण का श्रेय इंद्रावती नदी को जाता है. इंद्रावती नदी हमारी मां है. वह की जीवन रेखा है. मुख्यमंत्री ने आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, उनमें मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट, फूड पार्क, बिजली फीडर लाइन, भवानीपटना में नया बस अड्डा, सड़क, सेतु आदि विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इस अवसर पर मंत्री तुकुनी साहू, रघुनंदन दास व दिव्य शंकर मिश्र ने भी संबोधित किया.