भुवनेश्वर. राजधानी स्थित यूनिट-6 इलाके में बुधवार शाम को लोगों के दो गुटों खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें कई जख्मी हो गये. संदिग्ध दुश्मनी को लेकर झड़प की आशंका है. सूत्रों ने कहा कि बदमाशों ने गोलियां चलाईं और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. घायलों को शहर के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 10 से 12 युवक कैपिटल अस्पताल के ठीक पीछे एक जगह बैठे थे. इसी दौरान प्रतिद्वंद्वी समूह ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान एक समूह ने प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों का पीछा करना शुरू कर दिया और अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर तलवारों और अन्य धारदार हथियारों से उन पर हमले किये. स्थानीय लोगों के साथ-साथ वहां मौजूद व्यापारी अचानक हुई हिंसा से घबरा गए. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बदमाशों में से दो बंदूक से गोलियां चला रहे थे. हालांकि, पुलिस अभी गोलीबारी की पुष्टि नहीं कर सकी है. इस बीच पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश कर रही है.
