सुधाकर कुमार शाही/सिद्धार्थ सिंह, कटक
कोरोना की वैक्सिन आज कटक में भी पहुंच गयी है. कोरोना का टीकाकरण कटक नगर निगम क्षेत्र में पांच केंद्रों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छह केंद्रों में किया जायेगा. जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की सुबह टीका जिले में 11 केंद्रों पर वितरित किया जाएगा. इसे भुवनेश्वर से पुलिस सुरक्षा के बीच यहां से सीधे सिटी अस्पताल लाया गया. यह निर्धारित मानदंडों के अनुसार यहां संग्रहित किया गया है और सुरक्षा बल द्वारा संरक्षित है. कटक कोविद नोडल अधिकारी उमेश चंद्र राय ने मीडिया को बताया कि टीकाकरण अभियान शनिवार (16 जनवरी) को शुरू किया जाएगा. राज्य के 160 केंद्रों में से कटक में सीएमसी क्षेत्र में पांच केंद्र हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छह केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रति साइट पर 100 लोगों को चुना गया हैं. इस प्रकार, कटक जिले में लॉन्चिंग के दिन 1100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पुणे सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोविशिल्ड वैक्सीन मिली है. हम सभी से टीकाकरण करवाने का अनुरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बुरी प्रतिक्रिया की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में टीकाकरण के उद्देश्य के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. उनमें से केवल 100 प्राप्तकर्ता को प्रत्येक सत्र साइट के लिए चुना जाना है. यह भी हमारे द्वारा पूरा किया गया है. पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम 15 जनवरी की सुबह सभी केंद्रों पर टीका वितरित करेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो केंद्रों पर टीका रखने के लिए आईएलआर नहीं है. इसलिए 16 जनवरी को लॉन्चिंग डे पर ओड़िया बाजार और निमचौरी केंद्र में वैक्सिन को सुबह 7 बजे उपलब्ध कराएंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

