-
श्रीजगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा परिषद ने पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के बारे में झूठ फैलाने का आरोप
भुवनेश्वर. माइथोलॉजी पर लिखने वाले लेखक देवदत्त पटनायक पर श्री जगन्नाथ मंदिर के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगा है. श्रीजगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा परिषद द्वारा उनके खिलाफ भुवनेश्वर के कैपिटल थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पटनायक ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बारे में मिथ्या बातें प्रचारित की तथा श्री जगन्नाथ जी के भक्तों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
श्री जगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा परिषद के संयोजक अनिल विशाल ने कहा कि देवदत्त पटनायक ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर कहा था कि पुरी के मंदिर में दलितों को प्रवेश नहीं दिया जाता. श्री विश्वाल ने कहा कि देवदत्त ने जानबूझकर जगन्नाथ मंदिर वह हिंदू धर्म के परंपराओं को के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए इस तरह की बातें प्रचारित की है. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि श्री पटनायक ने जानबूझकर हिंदुओं को जाति के आधार पर विभाजित करने के लिए गलत मंशा से ये बातें प्रचारित की है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में प्रत्येक हिंदू चाहे वह अनुसूचित जाति जनजाति या पिछड़े वर्ग का हो वह किसी के किसी भी जात का क्यों ना हो उनके साथ मंदिर प्रवेश में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता. अतः दलितों को जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाने संबध बात बेबुनियाद है. उन्होंने अपने लिखित शिकायत में पुलिस से इस बारे में आवश्यक कार्यवाही करने की का अनुरोध किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
