Home / Odisha / श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ

भुवनेश्वर. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम का बुधवार को भुवनेश्वर में शुभारंभ किया गया. भुवनेश्वर के यूनिट 3 स्थित श्रीराम मंदिर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
इस उद्घाटन कार्यक्रम में निधि समर्पण समिति के ओडिशा के सचिव गोपाल प्रसाद महापात्र, भुवनेश्वर नगर के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वामी विष्णु चेतन जी महाराज स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज, बलिया बाबा मठ के मदन मोहन दास राधाबल्लभ मठ के रामकृष्ण दास महाराज, समिति के भुवनेश्वर नगर के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल नारायण मोहंती तथा समिति के सचिव तथा फिल्म अभिनेता अश्रुमोचन मोहंती व अन्य लोग उपस्थित थे.

भुवनेश्वर के समर्पण निधि के सचिव जयकृष्ण पृष्टि ने बताया कि भुवनेश्वर नगर में यह कार्यक्रम आगामी 30 जनवरी तक चलेगा. भुवनेश्वर में 147 आवासीय इलाकों में लगभग 3000 कार्यकर्ता लोगों के पास घर घर जाएंगे. इस दौरान ढाई लाख परिवारों से निधि संग्रह हेतु संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्य में अब तक लगभग 10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

    धान खरीदी की मंत्री ने की समीक्षा     किसानों को मिली हजारों …