-
चाकू एवं बाइक बरामद
संबलपुर. गोविंदपुर के घंसरा लूट प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम हीरा लकड़ा एवं अविनाश लकड़ा बताया गया है. दोनों आरोपी राजगांगपुर के रहनेवाले हैं. तीसरा आरोपी नबालग है, इसलिए उसका नाम गुप्त रखा गया है. एसपी बातुला गंगाधर ने बताया कि 22 दिसंबर 2020 को आरोपियों ने गोविंदपुर थाना अंतर्गत घंसरा के व्यापारी अशीष कुमार पटेल को अपना निशाना बनाया और हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 30 हजार लूट लिया. घटना के दिन ही आशीष ने गोविंदपुर थाना में प्रकरण दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी और कुछ दिनों के अंतराल के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 4500 नगद, दो मोटरसायकिल, तीन मोबाइल फोन एवं एक चाकू बरामद किया गया है. मामले में संलिप्त दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
