संबलपुर. बीती शाम महानदी क्लब में आयोजित समावेश में बीजद के युवा एवं छात्र विंग ने अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया. सैकड़ो की संख्या में बीजद युवा मोर्चा एवं छात्र मोर्चा के सदस्य इस समावेश में शामिल हुए. पूर्व विधायक डा. रासेश्वरी पाणिग्राही के संयोजन में हुए इस समावेश में युवा बीजद के प्रदेश महासचिव प्रणव बलवंतराय, विधायक तथा प्रदेश युवा बीजद अध्यक्ष व्योमकेश राय एवं बीजू छात्र जनता दल के अध्यक्ष तथा बांकी विधायक देवी रंजन त्रिपाठी अतिथि के तौरपर शामिल हुए. समोवश में आगामी नगर निगम एवं पंचायत चुनावों पर विस्तारित चर्चा की गई और रणनीति प्रस्तुत किया गया. समावेश में अन्य लोगों में अताबिरा विधायक स्नेहांगिनी छुरिया, बीजद के जिला पर्यवेक्षक नलिनीकांत प्रधान, रेढ़ाखोल विधायक रोहित पुजारी, कुचिंडा विधायक किशोर नायक, प्रदेश प्रवक्ता संजय बाबू एवं जिला बीजद अध्यक्ष सिद्धार्थ दास समेत बीजद के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/photo_12-1-660x330.jpg)